Breaking News

देश

प्रदेश

खेल

लाइफस्टाइल

मनोरंजन

दमोह

शौर्य दिवस पर विहिप बजरंग दल ने मसाल जुलूस निकाला

दमोह। विहिप बजरंग दल द्वारा 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने पर मसाल जुलूस निकाला गया। हिंदूवादी संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता शाम के समय मोरगंज गल्लामंडी स्थित श्रीराम मंदिर में एकत्रित हुए जहां से हाथों में भगवा ध्वजा एवं मसाल लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से निकले।
मसाल जुलूस मोरगंज श्रीराम मंदिर से राय चौराहा, एवरेस्ट लॉज तिराहा, बस स्टैंड, कॉपरेटिव बैंक चौराहा, अंबेडकर चौक, चरहाई बाजार, टाकीज तिराहा से घंटाघर होते हुए बूंदाबहु मंदिर पहुंचा जहां जुलूस का समापन किया गया। बजरंग दल के जिला संयोजक विक्की गुप्ता ने बताया कि आज के दिन अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाया गया था तभी से आज के दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही अयोद्धा में श्रीराम मंदिर बन जाए ताकि हर वर्ष शौर्य दिवस की तरह स्थापना दिवस मनाया जाए। जुलूस में बजरंग दल के जिला संयोजक अंबर मिश्रा, शोभित गुप्ता, पवन रजक सहित बड़ी संख्या में श्रीराम भक्तों की मौजूदगी रही।

 

No comments :

Post a Comment

Copyright © 2015 Parashar Group All Rights Reserved- JanIndia.Com