Breaking News

देश

प्रदेश

खेल

लाइफस्टाइल

मनोरंजन

ललितपुर

सुखसागर तालाब का होगा सौंदर्यीकरण

ललितपुर। नगर के मध्य स्थित नयन सुखसागर तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। एसडीएम ने तालाब का निरीक्षण किया और जल्द से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। तालाब के किनारों को पक्का सीमेंटेड बनाया जाएगा और पिचिंग का कार्य कराया जाएगा। चारों ओर रेलिंग लगाई जाएगी।
बाबा साहेब की मजार के सामने तालाब के किनारे पर एक घाट बनाया जाएगा। वर्षा के जलभराव पर आधारित नयन सुखसागर तालाब में साल के कुछ महीने ही पानी रहता है और गर्मी में यह सूख जाता है। इसको लेकर नगर पंचायत ने कार्ययोजना तैयार की है, जिसमें अब तालाब वर्ष भर पानी से भरा रहेगा। तालाब भरने के लिए बोरवेल्स का सहारा लिया जाएगा।
तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए किनारों पर खुदाई का काम तेज कर दिया गया है। जल्द ही इसके पूरे होने के बाद पिचिंग का काम शुरू होगा। अधिशाषी अधिकारी के एन शर्मा ने बताया कि भविष्य में तालाब में नौका विहार की योजना पर भी काम किया जाएगा। वहीं, शनिवार को दोपहर में एसडीएम यशु रुस्तगी ने तालाब का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि तालाब में जलभराव से नगर का भूगर्भ जलस्तर ठीक रहेगा। उन्होंने तालाब की साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब के भराव क्षेत्र में अवैध कब्जे हो गए हैं, जिससे तालाब का आकार कम हो गया है। इस पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी से जवाब-तलब किया तो बताया गया कि अवैध कब्जाधारी कुछ लोगों पर मुकदमे चल रहे हैं।

 

No comments :

Post a Comment

Copyright © 2015 Parashar Group All Rights Reserved- JanIndia.Com