Breaking News

देश

प्रदेश

खेल

लाइफस्टाइल

मनोरंजन

बाँदा

चित्रकूट में हो पर्यटन का विकास, रामगमन मार्ग बने चित्रकूट से मैहर तकः सांसद

बांदा। लोकसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र में प्रश्न काल के दौरान बाँदा चित्रकूट सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने आज केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा से चित्रकूट में पर्यटन विकास योजना के अन्र्तगत किये जा रहे विकास कार्यो के विषय में प्रश्न पूछा व रामगमन मार्ग योजना मे मैहर को सम्मिलित करने की मांग की।
सांसद ने चित्रकूट को देश के प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में प्रस्तुत करते हुये वहाँ की महत्वता व इतिहास के विषय में बताते हुए वहाँ किये जा रहे विकास कार्यो व योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी। पर्यटन मंत्री ने सांसद जी के प्रश्न का उत्तर देते हुये बताया कि केन्द्र सरकार ने व उनके मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत रामायण दर्शन योजना में चित्रकूट को व आयोध्या को सम्मिलित किया है। इसके अन्तर्गत 309.88 लाख की योजना रामघाट व अन्य स्थालों के विकास व 361 लाख की योजना कामदगिरि परिक्रमा के लिये स्वीकृत प्रदान की गयी है। इसी क्रम में रामगमन मार्ग की भी योजना है। जिसमें नेपाल से आयोध्या से होकर चित्रकूट आयेगा। जिससे उस योजना का भी लाभ चित्रकूट को होगा।
सांसद ने रामगमन मार्ग योजना की सराहना करते हुये इस मार्ग को मैहर तक विस्तार करने की मांग पर्यटन मंत्री से की जिस पर पर्यटन मंत्री ने उनकी मांग को जायज बताते हुए पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया।

No comments :

Post a Comment

Copyright © 2015 Parashar Group All Rights Reserved- JanIndia.Com