Breaking News

देश

प्रदेश

खेल

लाइफस्टाइल

मनोरंजन

देश

J&K: आतंकियों ने CRPF के काफिले पर किया हमला, 6 जवान जख्मी

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फायरिंग की। इसमें 6 जवान घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है।
होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा, ''सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल से बात हुई है, सभी जवान फिलहाल खतरे से बाहर हैं।''
कब हुआ हमला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआरपीएफ का काफिला अनंतनाग के बिजबेहारा से गुजर रहा था। इसी दौरान आतंकियों ने हमला बोल दिया। जवानों पर एके-47 से गोलियां चलाईं। सीआरपीएफ के एक सीनियर अफसर ने बताया कि हमला करने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पहले भी सीआरपीएफ पर हो चुका है अटैक
20 नवंबर को पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया था। इसमें सीआरपीएफ के दो जवान और कुछ आम लोग घायल हो गए थे।
कब-कब जवानों पर हुआ अटैक?
> 5 नवंबर- नवपोरा इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर हमलावरों में ग्रेनेड फेंका। इसमें 13 जवान घायल हो गए थे।
> 31 अक्टूबर- अनंतनाग जिले में हमलावरों ने ग्रेनेड हमला किया था, जिसमें कुछ जवानों के साथ सात आम लोग भी घायल हुए थे।
> 14 अक्टूबर- आतंकियों ने कुपवाड़ा में आर्मी बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया था। इसमें तीन जवान घायल हो गए थे।

No comments :

Post a Comment

Copyright © 2015 Parashar Group All Rights Reserved- JanIndia.Com