Breaking News

देश

प्रदेश

खेल

लाइफस्टाइल

मनोरंजन

चित्रकूट

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया डा0 भीमराव अम्बेडकर महानिर्वाण दिवस

चित्रकूट।रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डा0 भीमराव अम्बेडकर महानिर्वाण दिवस को सामाजिक समता दिवस के रूप मे मनाया। इसके साथ ही सरस्वती षिषु मंदिर मे डा0 बीआर अम्बेडकर के सामाजिक क्रांति अग्रदूत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य केन्द्रीय समिति आलोक पाण्डेय, जितेन्द्र राज ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें डा0 अम्बेडकर के आदर्षो को जीवन मे उतारना होगा।
आलोक पाण्डेय ने कहा कि डा0 अम्बेडकर का दृष्टिकोण व्यापक और स्पष्ट था। वंचित और पीडित वर्ग के कल्याण के लिये आजीवन संघर्ष करते रहे। विष्व बौद्व विचार सम्मेलन मे बोलते हुए डा0 बाबा साहब ने कहा कि जब तक धरती मे बुद्व का मत स्थित है तब तक मेरे वंचित पिछडे भाइयो को अपनी समस्याओ के समाधान के लिये माक्र्स के विदेषी विचार की कोई जरूरत नही है।
श्रद्वा ने कहा कि वह एक अनोखी शख्सियत थे। संचालन हरिओम जायसवाल ने किया। इस मौके पर प्रज्ञा, वैष्णवी सिंह, कोमल, ललिता, रूद्र प्रताप, अनुभव, दुर्गेष त्रिपाठी, अर्पित जायसवाल, श्रृद्वांषू आदि उपस्थित रहे।

No comments :

Post a Comment

Copyright © 2015 Parashar Group All Rights Reserved- JanIndia.Com