Breaking News

देश

प्रदेश

खेल

लाइफस्टाइल

मनोरंजन

Friday, July 22, 2016

यूपी : मायावती ने कहा 'गलती' के एहसास को 'गाली', स्वाती ने कहा 'केस' करेंगी, जानें क्या है मामला...

लखनऊ/भोपाल/चंडीगढ़। मायावती के लिए अपशब्द कहने वाले नेता दयाशंकर सिंह का गुरुवार को देश के अलग-अलग शहरों में बीएसपी वर्कर्स ने विरोध किया। लखनऊ के हजरतगंज में बीएसपी वर्कर्स मंच से सिंह को बहन-बेटी की गालियां देते सुने गए। बैनरों पर दयाशंकर, उनकी बहन और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें भी लिखी थीं। इस पर जब मायावती से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, ''कमजोर तबके के लोग मुझे देवी की तरह मानते हैं। ये उनका गुस्सा है।'' इस बीच, बीजेपी से छह साल के लिए निकाले जा चुके दयाशंकर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज हुई। वे जल्द सरेंडर कर सकते हैं।

प्रदर्शन पर बोलीं मायावती
- मायावती ने कहा- ''वीकर सेक्शन के लोग मुझे बहन के साथ देवी की तरह मानते हैं। बीजेपी के यूपी के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ने जिस अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, वो बर्दाश्त करने लायक नहीं है, तो उनका गुस्सा आप समझ सकते हैं।''
- ''मैंने पूरे देश के अंदर अपने लोगों से ये नहीं कहा कि आप लोग सड़कों पर उतरो या अपना रोष जाहिर करो।''
-''उसने इतनी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया कि मैं लोगों को रोक नहीं पाई।''
बीएसपी नेताओं पर होगा FIR

- मामले में आरोपी बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह ने बीएसपी नेताओं की अभद्र नारेबाजी के खि‍लाफ नाराजगी जाहि‍र की है।
- उन्‍होंने कहा है कि‍ वे नारेबाजी करने वाले उन नेताओं पर FIR दर्ज कराएंगी।
भोपाल-चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक हुए प्रदर्शन
- दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी बीएसपी वर्कर्स ने दयाशंकर के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया।
- भोपाल में भी बीएसपी एमएलए शीला त्यागी ने मध्यप्रदेश विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।
- भोपाल में ही एक और बीएसपी एमएलए उषा चौधरी ने दयाशंकर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया।
- उषा ने कहा, "दयाशंकर के डीएनए में कुछ गड़बड़ है। मुझे लगता है कि वे नाजायज औलाद हैं, इसीलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया है।'
- चंडीगढ़ बीएसपी की चीफ जन्नत जहां ने दयाशंकर की जीभ काटने वाले को 50 लाख रुपए इनाम देने का एलान किया।
पुतला जलाते समय एक झुलसा
- लखनऊ में बीएसपी के प्रदर्शन को देखते हुए राजभवन जाने वाली सड़क बंद कर दी गई।
- परिवर्तन चौक से गंज की तरफ से आने वाली सड़क को भी ब्लॉक कर दिया गया।
- प्रदर्शन के दौरान दयाशंकर का पुतला फूंकते समय एक बीएसपी वर्कर की शर्ट में आग लग गई। इससे वो झुलस गया।
- डीएम-एसएसपी के समझाने पर बीएसपी नेता नसीमुद्दीन ने प्रदर्शन वापस ले लिया, लेकिन प्रशासन को दयाशंकर की गिरफ्तारी के लिए 36 घंटे का समय दि‍या।
- उन्होंने कहा कि अगर इस समय सीमा में गि‍रफ्तारी नहीं हुई तो वे फि‍र से प्रदर्शन करेंगे।
दयाशंकर पर दर्ज हुई एफआईआर
- इससे पहले बुधवार रात को बीएसपी सचि‍व मेवालाल गौतम ने हजरतगंज कोतवाली में दयाशंकर के बयान की सीडी देकर शिकायत की।
- इसके बाद दयाशंकर के खि‍लाफ आईपीसी की धारा 153ए, 504, 509 और एससी/एसटी एक्‍ट के तहत केस दर्ज कि‍या गया है।
- इस दौरान बीएसपी महासचि‍व नसीमुद्दीन समेत बड़ी संख्‍या में पार्टी वर्कर मौजूद थे।
दयाशंकर के घर की सिक्युरिटी बढ़ी

- पुलि‍स ने बीजेपी नेता दयाशंकर के घर के ऑफि‍सर्स कॉलोनी स्‍थि‍त आवास की सिक्युरिटी बढ़ा दी है।
- वहां दो पुलि‍सवालों को तैनात किया गया है। बीजेपी ऑफिस पर भी एक्‍स्‍ट्रा पुलि‍स लगाई गई है।
बीजेपी नेता ने जताया खेद
- बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने मायावती पर अपशब्‍द मामले में सफाई दी।
- उन्‍होंने कहा, ''मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। मैंने तो केवल ये कहा था कि‍ आर.के. चौधरी, स्वामी प्रसाद मौर्या और जुगल किशोर का ये आरोप है कि‍ बहन जी पैसा लेकर टिकट बेचती हैं। मैंने कहा चरित्र का संकट है। अगर मेरी बात से कोई आहत है तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं।''
क्‍या है पूरा मामला
- दयाशंकर सिंह बीजेपी यूपी अध्यक्ष केशव मौर्या की कमेटी में उपाध्यक्ष थे। वह मऊ में एक कार्यक्रम में गए थे।
- उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती एक बड़ी लीडर हैं और तीन बार सीएम रह चुकी हैं।
- मायावती किसी को एक करोड़ रुपए में टिकट देती हैं।
- अगर कोई एक घंटे बाद ही दो करोड़ देता है तो उसको टिकट दे देती हैं और शाम को अगर कोई तीन करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे दे देती हैं। 

No comments :

Post a Comment

Copyright © 2015 Parashar Group All Rights Reserved- JanIndia.Com