नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को मंत्रिपरिषद में किये गये महत्वपूर्ण विस्तार और फेरबदल में निर्मला सीतारमण को रक्षा एवं पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है. मंत्रिमंडल विस्तार में चार मंत्रियों का पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया तथा नौ राज्यमंत्री शामिल किये गये. ताजा विस्तार के बाद मोदी मंत्रिपरिषद में अब 27 कैबिनेट, 11 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 37 राज्य मंत्री समेत कुल सदस्यों की संख्या 76 हो गयी. उमा भारती से जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ले लिया गया है और उन्हें पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय का प्रभार सौंप दिया गया है.
ट्विटर के साथ सभी मंत्रियों नयी सूची...
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी- @narendramodi
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग
अंतरिक्ष विभाग
सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे तथा सभी अन्य विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं
ट्विटर के साथ सभी मंत्रियों नयी सूची...
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी- @narendramodi
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग
अंतरिक्ष विभाग
सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे तथा सभी अन्य विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं
कैबिनेट मंत्री
- राजनाथ सिंह- गृहमंत्री @rajnathsingh
- सुषमा स्वराज- विदेश मंत्रालय @SushmaSwaraj
- अरुण जेटली- वित्त @arunjaitley
- नितिन गडकरी- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग शिपिंग, जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण @nitin_gadkari
- सुरेश प्रभु- वाणिज्य और उद्योग मंत्री @sureshpprabhu
- डी. वी. सदानंद गौड़ा- सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन @DVSBJP
- उमा भारती- पेयजल और स्वच्छता मंत्री @umasribharti
- राम विलास पासवान- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण @irvpaswan
- मेनका संजय गांधी- महिला एवं बाल विकास @Manekagandhibjp
- अनंत कुमार- रसायन एवं उर्वरक @AnanthKumar_BJP
- रविशंकर प्रसाद- विधि एवं न्याय @rsprasad
- जगत प्रकाश नड्डा- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री @JPNadda
- अशोक गजपति राजू पुसपति- नागरिक विमानन @Ashok_Gajapathi
- अनंत गीते- भारी उद्योग एवं लोक उद्यम @AnantGeeteSS
- हरसिमरत कौर बादल- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग @HarsimratBadal_
- नरेन्द्र सिंह तोमर- ग्रामीण विकास, पंचायती राज @nstomar
- चौधरी बिरेंदर सिंह- स्टील @ChBirenderSingh
- जुएल उरांव- जनजातीय मामले @jualoram
- राधा मोहन सिंह- कृषि एवं किसान कल्याण @RadhamohanBJP
- थावरचन्द गेहलोत- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता @TCGEHLOT
- स्मृति ईरानी- वस्त्र, सूचना और प्रसारण मंत्रालय @smritiirani
- डॉ. हर्ष वर्धन- विज्ञान और तकनीक, भू विज्ञान, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन @drharshvardhan
- प्रकाश जावड़ेकर- मानव संसाधन विकास @PrakashJavdekar
- धर्मेंद्र प्रधान- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस @dpradhanbjp
- पीयूष गोयल- रेल, कोयला मंत्रालय @PiyushGoyal @PiyushGoyalOffc
- निर्मला सीतारमण- रक्षा मंत्रालय @nsitharaman
- मुख्तार अब्बास नकवी- अल्पसंख्यक मामलों @naqvimukhtar
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
- इन्द्रजीत सिंह राव- योजना (स्वतंत्र प्रभार) @narendramodi
- संतोष कुमार गंगवार- श्रम और रोजगार मंत्री @santoshgangwar
- धर्मेन्द्र प्रधान- आयुष मंत्रालय @dpradhanbjp
- जितेंद्र सिंह- पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास (स्वतंत्र प्रभार), अंतरिक्ष विभाग के मंत्री @DrJitendraSingh
- महेश शर्मा- संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) @dr_maheshsharma
- गिरिराज सिंह- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम @girirajsinghbjp
- मनोज सिन्हा- संचार (स्वतंत्र प्रभार), रेल राज्यमंत्री @manojsinhabjp
- कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़- सूचना और प्रसारण, युवा मामलों के मंत्री और खेल (स्वतंत्र प्रभार) @narendramodi
- राज कुमार सिंह- बिजली मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार), नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) @narendramodi
- हरदीप सिंह पुरी- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) @HardeepSPuri
- अल्फोंस कन्ननाथन- पर्यटन मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय @narendramodi
राज्य मंत्री
- विजय गोयल- संसदीय मामलों के मंत्री, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय @VijayGoelBJP
- राधाकृष्णनन- वित्त मत्रांलय @PonnaarrBJP
- एसएस अहलुवालिया- पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय @SSAhluwaliaMP
- रमेश चंदप्पा- पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय @narendramodi
- रामदास अठावले- सामाजिक न्याय और अधिकारिता @RamdasAthawale
- विष्णु देव- इस्पात मंत्रालय @narendramodi
- राम कृपाल यादव- ग्रामीण विकास मंत्रालय @ramkripalmp
- हंसराज अहीर- गृह मंत्रालय @ahir_hansraj
- हरिभाई पार्थभाई चौधरी- कोयला मंत्रालय @narendramodi
- राजेन गोहैन- रेलवे @rgohainbjp
- जनरल वी के सिंह- विदेशी मामले @Gen_VKSingh
- पुरषोत्तम रूपाला- कृषि एवं किसान कल्याण @PRupala
- कृष्ण पाल- सामाजिक न्याय और अधिकारिता @narendramodi
- जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोर- जनजातीय मामले @narendramodi
- शिव प्रताप शुक्ला- वित्त मंत्रालय @BJPShivPShukla
- अश्विनी कुमार चौबे- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय @AshwiniKChoubey
- उपेंद्र कुशवाहा- एचआरडी मंत्रालय @upendrarlsp
- किरण रिजिजू- गृह मंत्रालय @narendramodi
- वीरेंद्र कुमार- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय @narendramodi
- अनंत कुमार हेगड़े- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय @AnantkumarH
- एम जे अकबर- विदेशी मामले @mjakbar
- साध्वी निरंजन ज्योति- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय @SadhviNiranjan
- वाई एस चौधरी- विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय @narendramodi
- जयंत सिन्हा- नागर विमानन @jayantsinha
- बाबुल सुप्रियो- भारी उद्योग @SuPriyoBabul
- विजय सांपला- सामाजिक न्याय और अधिकारिता @vijay_sampla
- अर्जुन राम मेघवाल- संसदीय मामलों के मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय @arjunrammeghwal
- अजय टम्टा- वस्त्र @AjayTamtaBJP
- कृष्णा राज- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय @KrishnaRajMOS
- मनसुख एल. मनडाविया- सड़क परिवहन और राजमार्ग, शिपिंग, रसायन एवं उर्वरक @mansukhmandviya
- अनुप्रिया पटेल- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण @AnupriyaSPatel
- सी.आर. चौधरी- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण @crchaudharymos
- पी.पी. चौधरी- विधि एवं न्याय इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री @ppchaudharyMoS
- सुभाष रामाराव भामरे- रक्षा @DrSubhashMoS
- गजेंद्र सिंह शेखावत- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय @gssjodhpur
- सत्यपाल सिंह- मानव संसाधन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय @dr_satyapal
No comments :
Post a Comment